ललितपुर। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने घंटाघर पर वामपंथी विचारधारा का पुतला फूंक दिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वामपंथी नेता नागरिकता संशोधन विधेयक पर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इससे देश की छवि दुनिया में खराब हो रही है। नागरिकता संशोधन विधेयक से किसी भी देशवासी को कोई नुकसान नहीं है, इसके बाद भी देशवासियों को भ्रमित किया जा रहा है। जेएनयू में भी जो माहौल खराब हो रहा है, उसके लिए वामपंथी विचारधारा जिम्मेदार है। इस दौरान सदस्यों ने वामपंथी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री शिरोमणि लोधी, नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, अभिषेक भार्गव, उपासना राजा, अतुल वैद्य, अंकित राठौर, कृष्णा सोनी, मयंक, ज्योति खटीक, विकास, महेंद्र, शिवा राजा, डोली राजा, प्रियंका, कश्यप, रूपेश, अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थी परिषद ने फूंका वामपंथी विचाराधारा का पुतला