सार
- दुनियाभर में हुई 50 फीसदी लोगों की मौत सिर्फ तीन देशों में हुई है
- अमेरिका, स्पेन और इटली में अबतक लगभग 54 हजार लोगों की मौत
- इटली में सर्वाधिक 18,848 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
- सर्वाधिक 5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग अमेरिका में हैं
- भारत में पिछले 5 दिन से रोजाना 500 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं
विस्तार
मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस ने दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो 10 अप्रैल यानि शुक्रवार को मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। इस महामारी से संक्रमितों की संख्या अब 17 लाख 770 हो चुकी है। करीब 3 लाख 76 हजार और 615 लोगों के ठीक होने की भी खबर है। चीन की सरहदों को पार कर दुनियाभर में पैर पसार चुके इस वायरस की दवा बनाने के लिए समूचे विश्व के वैज्ञानिक दिन-रात काम कर रहे हैं।
भारत में रोजाना 500 से 800 नए केस
दूसरे देशों की तुलना में भारत फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। यहां 30 जनवरी को केरल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। वहीं, पहली मौत 12 मार्च को कर्नाटक में हुई थी। जब भारत में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत हुई, तब तक दुनिया के दूसरे शहरों में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली थी। पिछले तीन दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। 8 अप्रैल को जहां 773 नए मरीज मिले तो 9 अप्रैल को संख्या घटकर 591 हो गई थी, लेकिन पिछले 24 घंटे बेहद संवेदनशील रहे। 10 अप्रैल को भारत में रिकॉर्ड 896 कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जो 24 घंटे में अबतक की सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।
भारत में रोजाना 500 से 800 नए केस
दूसरे देशों की तुलना में भारत फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। यहां 30 जनवरी को केरल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। वहीं, पहली मौत 12 मार्च को कर्नाटक में हुई थी। जब भारत में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत हुई, तब तक दुनिया के दूसरे शहरों में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली थी। पिछले तीन दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। 8 अप्रैल को जहां 773 नए मरीज मिले तो 9 अप्रैल को संख्या घटकर 591 हो गई थी, लेकिन पिछले 24 घंटे बेहद संवेदनशील रहे। 10 अप्रैल को भारत में रिकॉर्ड 896 कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जो 24 घंटे में अबतक की सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।